अश्विन को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह न मिलने पर सभी भारतीय फैंस ना खुश थे परंतु वेस्टइंडीज के खिलाफ फिर से टीम में आते ही अश्विन ने अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ एक बार फिर से तहलका मचा दिया है। अश्विन ने पहली पारी में ही पांच विकेट अपने नाम किए।
तोड़ा डेल स्टेन का रिकॉर्ड
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहली पारी में पांच विकेट चटकाते ही अश्विन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 700 विकेट भी पूरे कर लिए है। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में 16वें स्थान पर पहुंच चुके है।
उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन को पछाड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की है। स्टेन के नाम 265 मुकाबलों में 699 विकेट है और अब अश्विन ने उन्हें पछरते हुए 700 विकेट अपने नाम किए और 16वें पायदान पर अपनी जगह बनाई।
अश्विन ने की हरभजन सिंह की बराबरी
वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच विकेट लेने के बाद अश्विन ने हरभजन सिंह की बराबरी भी कर ली है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज में हरभजन ने पांच बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम किए थे और अब अश्विन ने भी कल पांच विकेट अपने नाम करके इन दोनों टीमों की श्रृंखला में पांचवी बार एक पारी में पांच विकेट अपने नाम कर लिए है।
जल्द ही तोड़ेंगे हरभजन सिंह का यह रिकॉर्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अश्विन के नाम अब 702 विकेट है और भारतीय गेंदबाजों की सूची में वह अब तीसरे स्थान पर आ चुके है। उनसे आगे हरभजन जिनकी नाम 711 और अनिल कुंबले जिनके नाम 956 विकेट है। अश्विन को दूसरे स्थान पर आने के लिए अब मात्र 10 विकेट और चाहिए होंगे।