पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच दो टेस्ट मैचों किंसरीज का आगाज़ कल हो चुका है। मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। खेल के पहले दिन के अंत तक श्रीलंका का स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 242 रन रहा।
इस मुकाबले में पाकिस्तान के लिए कमबैक कर रहे शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।
शाहीन अफरीदी ने की शानदार गेंदबाजी
साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ गाले में हो रहे मुकाबले में अफरीदी चोटिल हो गए थे और आज ठीक एक साल बाद इसी मैदान और इसी टीम के खिलाफ उन्होंने टीम में वापसी की है। वापसी करते ही अफरीदी ने बेहद ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
अफरीदी ने 15 ओवरों में 63 रन देकर तीन अहम विकेट अपने नाम किए। यह तीनों विकेट ओपनिंग के तीन बल्लेबाजों के थे।
डी सिलवा ने की शानदार बल्लेबाजी
54 रन पर श्रीलंका के चार विकेट गिर जाने पर डी सिलवा और मैथ्यूज दोनों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए पारी को संभाला। मैथ्यूज 64 रन बनाकर आउट हो गए और डी सिलवा अभी नाबाद 94 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है।
नसीम शाह की गेंद पर कप्तान ने लपका शानदार कैच
Naseem x Babar ❤️😍🇵🇰
What a Catch By Bobby 🔥#BabarAzam #Bobby #NaseemShah #PAKvsSL #PakistanCricket pic.twitter.com/eby17WhDmY— Muhammad Musaab (@MMusab2000) July 16, 2023
16वें ओवर की दूसरी गेंद पर नसीम शाह ने चांदीमल के एक शानदार गेंद डालकर आऊट कर दिया। इस गेंद पर चांदीमल ने शॉट खेलने का प्रयास किया और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए थर्ड स्लिप पर खड़े बाबर आज़म की तरफ़ चले गई।
गेंद की रफ्तार इतनी तेज़ थी परंतु फिर भी कप्तान बाबर आज़म ने हवा में डाइव लगाकर एक शानदार कैच लपका और दिनेश चांदीमल को मात्र एक रन पर चलता किया।