आखिर क्यों विराट कोहली है इतने महान, इस टेनिस प्लेयर से हुई बराबरी, जानिए पूरा माजरा

Virat Kohli: विराट कोहली अपने फैंस के बीच में काफी लोकप्रिय है, जिसके चलते आए दिन वे सोशल मीडिया पर किसी ना किसी बात को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। लेकिन इस बार विराट क्रिकेट नहीं बल्कि टेनिस के कारण सुर्खियों में बने हुए हैं। जहाँ एक ओर स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतकर इतिहास रच दिया है।

वहीं दूसरी ओर अल्काराज के ग्रैंड स्लैम जीतते ही सोशल मीडिया पर एक क्लिप तेज़ी से वायरल होने लगी, जिसको विराट के फैंस काफी पसंद कर रहे है। दरअसल करियर के शुरूआती दिनों अल्काराज का एक टूर्नामेंट में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास से मैच चल रहा था। जहा उन्होंने अपनी सूझबूझ से शानदार शॉट लगाकर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया और अपने लिए पॉइंट अर्जित किए।

यह शॉट इतना शानदार था कि इसके बाद कमेंटेटर यह कहते हुए सुनाई दिए कि ‘यह क्रिकेट में विराट कोहली और बास्केटबॉल में माइकल जॉर्डन को खेलते देखने जैसा है’। वहीं दूसरे कमेंटटर भी इस बात से सहमत दिखे। वह कहते हैं- यह शॉट इतना अच्छा था कि आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाए। अब यही वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

कार्लोस अल्काराज ग्रैंड स्लैम जीतने वाले स्पेन के सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बने है। इनसे पहले सैंटाना और राफेल नडाल भी ये खिताब अपने नाम कर चुके हैं। 20 वर्षीय अल्काराज का यह दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2022 में यूएस ओपन का खिताब जीता था । इतना ही नहीं, 2017 के बाद विंबलडन को नया चैंपियन मिला है। 2018, 2019, 2021 और 2022 में यह खिताब जोकोविच के नाम रहा। वहीं, 2020 में कोरोना के चलते इस टूर्नामेंट का आयोजन नहीं हो पाया था।

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें