इन खिलाड़ियों पर रहेगी हर किसी की नजर, अकेले 100 के बराबर है

World Cup 2023: क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी की वर्ल्ड कप देश मे 5 अक्टूबर यानी की कल गुरुवार से खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जाएगा।

दुनिया की नजर टिकी रहेगी

उनके प्रदर्शन पर पूरी दुनिया की नजरे टिकी रहेगी। भारतीय टीम के सबसे बड़े सितारे विराट कोहली 2023 एशिया कप में  अपने फॉर्म का सबूत दे चुके हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ विराट का शतक सालो तक याद रखा जाएगा। 34 साल के विराट कोहली का यह आखरी वर्ल्ड कपहो सकता है।

एक युवा खिलाड़ी है

विराट कोहली वर्ल्ड कप में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय हैं। 2011 में किंग कोहली ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया था।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम वर्ल्ड कप के आगाज से पहले वार्म अप मैच में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी लय जाहिर कर चुके हैं।

 बाबर पहली बार भारत आए हैं

हालांकि बाबर पहली बार भारत आए हैं। ऐसे में हर कोई उनकी बैटिंग देखना चाहता था। बाबर जिस फॉर्म में है उसे देखते हुए हर कोई कह रहा है कि वह विश्व कप में तीन से चार शतक आसानी से लगा सकते हैं।

पिछला वर्ल्ड कप के हीरो रोहित शर्मा इस बार भी कमाल दिखा सकते हैं। इंग्लैंड में खेले गए 2019 वर्ल्ड कप में रोहित ने पांच शतक लगाकर पूरी दुनिया का हैरान कर दिया था।

शतक की झड़ी लग सकती है

इस बार भी रोहित शर्मा के बल्ले से शतक की झड़ी लग सकती है। रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप से पहले ही जाहिर कर दिया है की वह आक्रमण अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले है ।

ऐसे में हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए उत्साहित दिखाई दे रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और सीनियर बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का भी यह आखरी वर्ल्ड रिकॉर्ड हो सकता है।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment