इन दोनों टीम के प्रशंसक हुए मायूस, दो बड़े खिलाड़ियों को लगी चोट

Published On:
India Vs England, Bad News, Injury News, Bad Cricket News

टीम इंडिया इस समय वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही, और इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया लगातार 5 जीत के साथ प्वाइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई। टीम इंडिया को अपने अभियान का आखिरी मुकाबला 29 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलना है। लेकिन मैच होने से पहले टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीम को बड़ा झटका लगा।

प्रशंसक मायूस दिखाई दे रहे

दोनों टीम को बड़ा झटका लगने के बाद प्रशंसक मायूस दिखाई दे रहे। दरअसल बड़ी बात यह है कि टीम इंडिया और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दो प्रमुख खिलाड़ी मैच से पहले चोटिल हो गए। बड़ी खबर के बाद दोनों ही टीम के ड्रेसिंग रूम का माहौल खराब दिखाई दे रहा।

बताना चाहते कि दोनों ही टीम को एक दूसरे के खिलाफ मैच खेलना। टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बीते दिन बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच में गेंदबाजी के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें मैनेजमेंट के द्वारा स्कैन के लिए भेज दिया गया था।

 एंकल ट्विस्ट हो गया

स्कैन करवाने के बाद पता चला कि हार्दिक पांड्या का एंकल ट्विस्ट हो गया और इसी वजह से उन्हें आराम की सलाह दी गई। इस चोट की वजह से हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए थे और अभी भी उनके चोट के ऊपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आ पाया।

ऐसे में भारतीय समर्थक क्यास लगाकर बैठे हुए हैं कि हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भी इंडिया के प्लेइंग 11  का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज  रीस टॉपले (Reece Topley) ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सभी को आकर्षक किया। इसी के साथ में वह टीम के इकलौते गेंदबाज जिन्होंने गेंदबाजी से हर किसी को प्रभावित किया।

रीस टॉपले के अलावा टूर्नामेंट में इंग्लैंड टीम  का और कोई भी गेंदबाज अपना प्रभाव छोड़ने में असफल साबित हुआ। हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में रीस टॉपले की उंगली में चोट लग गई थी। इस वजह से उन्हें थोड़ी देर के लिए मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment

यह भी पढ़ें👈🏼