गृह मंत्री ने इस खिलाड़ी की तारीफ की, बदले मे दिल वाला इमोजी भेजा

Published On:
Mohammed Shami, Amit Shah, World Cup, 2023 World Cup, Message

मोहम्मद शमी ने अपनी गेंदबाजी का ऐसा जलवा दिखाया कि इंग्लैंड की टीम बुरी तरीके से हार गई। लखनऊ के इकॉन स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। वैसे तो मोहम्मद शमी किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते। लेकिन इस बार मोहम्मद शमी गृह मंत्री अमित शाह को भी लेकर सुर्खियों में बने हुए।

सोशल मीडिया पर हार्ट बनाया

दरअसल भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर गृहमंत्री  को हार्ट बनाया। बताना चाहते हैं कि गृहमंत्री ने सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी की काफी ज्यादा तारीफ की। गृहमंत्री के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए मोहम्मद शमी ने अमित शाह को धन्यवाद दिया। इस दौरान मोहम्मद शमी ने दो हाथ वाले इमोजी बनाए।

इसके अलावा दो दिल के इमोजी बनाएं, फिलहाल गृह मंत्री के पोस्टर पर आये मोहम्मद शमी का रिएक्शन चर्चा में बना हुआ। बताना चाहते कि अपनी गेंदबाजी की वजह से मोहम्मद शमी एक बार फिर से मैदान मे छा गए। न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 4 विकेट भी हासिल किये।

229 का टारगेट बना दिया

मोहम्मद शमी की जोरदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने जबरदस्त  इंग्लैंड के खिलाफ 229 का टारगेट बना दिया। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 100 रन से जीत हासिल हुई। टीम इंडिया की जीत के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने टीम इंडिया को सलाम किया। उन्होंने मोहम्मद शमी रोहित शर्मा और बुमराह के प्रदर्शन की काफी ज्यादा तारीफ की।

अमित शाह से तारीफ करने के बाद मोहम्मद शमी ने उनके पोस्ट पर रिएक्शन दिया। मोहम्मद शमी ने गृहमंत्री को धन्यवाद बोला, मोहम्मद शमी की बात करें तो टीम इंडिया ने  उन्हें शुरू के चार मैच में खेलने का मौका नहीं दिया। लेकिन पिछले दो मैच में वह खेलते हुए नजर आए और 9 विकेट अपने नाम कर लिए। उन्होंने अपने वर्ल्ड कप करियर मे लगभग 13 मैच खेले।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment

Check Latest!