भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया। इस मुकाबले के लिए हार्दिक पंड्या को भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया और नतीजा यह की भारतीय टीम को यह मुकाबला छह विकेटों से हारना पड़ा।
विराट कोहली बने वाटर ब्वॉय
दूसरे मुकाबले के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया। भले ही कोहली मुकाबला ना खेल रहे हो परंतु उन्हें बल्लेबाजी कर रहे खिलाड़ियों के लिए पानी लाते हुए देखा गया। इस दृश्य को देखकर सभी फैंस कोहली को तारीफ करने लगे।
फैंस ने इस वाक्य के बाद सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कुछ फैंस ने लिखा की यह सदी का सबसे महंगा वाटर ब्वॉय और कुछ लोगों ने कहा कि एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे। इन सभी ट्वीट्स को पढ़कर पता चलता है की सभी फैंस कोहली के इस वाक्य से कितने खुश है।
Hurts now??
Richest waterboy looks good in this bro🥵🔥— msd_stan (@bdrijalab) July 29, 2023
मैच का हाल
मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 181 रन ही बनाए। भारत की तरफ से ईशान किशन ने 51 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। इनके इलावा बाकी सभी बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से गुडाकेश मोती और रोमारियो शेफर्ड दोनों ने तीन तीन विकेट अपने नाम किए।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने इस लक्ष्य को छह विकेट शेष रहते 36.4 ओवरों में ही हासिल कर लिया।