हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल के घरवालों ने यशस्वी के कहने पर घर के सभी मेंबर्स अब नए घर में शिफ्ट हो चुके है। जायसवाल अपने घर वालों से काफी समय तक के रहे थे की अब वह पुराने घर में नहीं रहना चाहते।
मुंबई में लिया पांच कमरों वाला फ्लैट
यशस्वी की इस जिद्द के कारण अब उनके घर के सभी मेंबर्स मुंबई में एक पांच कमरों वाले नए घर में शिफ्ट हो चुके है। यशस्वी के घरवालों का कहना है कि उसका सपना था की मुंबई में उसका एक अपना घर हो।
क्रिकेट कोचिंग के लिए पानी पूरी तक भी बेचनी पढ़ी
आप सभी को पता ही है के यशस्वी ने क्रिकेट खेलने के लिए अपनी जिंदगी में कितना संघर्ष किया है। जयसवाल अपने संघर्ष के दिनों में सुबह क्रिकेट खेलते और शाम को पानी पूरी बेच कर अपने रोज़ का खर्चा निकलते।
यशस्वी का सपना था की मुंबई में उनका फ्लैट हो
जयसवाल छोटी उम्र में ही क्रिकेट की कोचिंग के लिए बॉम्बे आ गए थे। यहां उन्हें कई दिक्कतों का सामना भी करना पढ़ा। इसलिए यशस्वी का हमेशा से ही सपना था कि उनका मुंबई में अपना एक फ्लैट हो।
आईपीएल 2023 में किया था शानदार प्रदर्शन
यशस्वी जयसवाल ने इस साल आईपीएल में राजस्थान की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। इसी बदौलत उन्हें वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। अपने पहले मुकाबले में ही जयसवाल ने 171 रनों की शानदार पारी खेली।