गाले के मैदान पर श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबल खेल जा रहा है। मुकाबले में अभी तक पाकिस्तान अपनी पकड़ बनाकर रखे हुए है। पाकिस्तान की तरफ से शकील ने दोहरा शतक लगाया। जिसकी बदौलत पाकिस्तान ने पहली पारी में 461 रन बनाए और 149 रनों की लीड अपने नाम की।
श्रीलंका ने किया था पहले बल्लेबाजी का फैंसला
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम ने 312 रन बनाए। इस मुकाबले में पाकिस्तान की तरफ से टीम में वापसी कर रहे शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही नसीम शाह और अबरार अहमद दोनों को भी तीन तीन विकेट हासिल हुए।
पाकिस्तान ने बनाए 461 रन
जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 461 रन बना दिए। पाकिस्तान की तरफ से सऊद शाकील ने 208 रनों की नाबाद पारी खेली। उनका साथ देते हुए आगा सलमान ने भी 83 रनों की शानदार पारी खेल टीम का स्कोर 461 रनों तक पहुंचाया। श्रीलंका की तरफ से रमेश मेंडिस ने पांच विकेट अपने नाम किए।
कप्तान बाबर आज़म और सभी खिलाड़ी हंसकर हुए लोटपोट
Abrar Ahmed & Sadeera Rashen Samarawickrama shared an instance that gave fans a reason to laugh out loud 😬
How much more exciting will this #SLvPAK series get? 🤘#SonySportsNetwork pic.twitter.com/4w2ihvT1YR
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 18, 2023
पाकिस्तान की पारी के 120वें ओवर की चौथी गेंद पर अबरार अहमद स्ट्राइक पर बल्लेबाजी कर रहे थे। अहमद ने शॉट खेलने की कोशिश की तो गेंद उनके पैड के अंदर चली गई। इसके बाद श्रीलंका के विकेटकीपर सदीरा ने गेंद अबरार के पैड से निकालनी चाही परंतु अबरार क्रीज़ से आगे निकल गए।
अबरार मस्ती बारे अंदाज में सदीरा को खींचते हुए आगे ले आए और जब गेंद पैड से नीचे गिर गई तो अबरार तुंरत ही भागकर क्रीज़ में वापिस चले गए। यह वाक्य देख डगआउट में बैठे कप्तान बाबर आज़म और सभी खिलाड़ी हंसने लगे।