भारत और वेस्टइंडीज के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में आज तीसरे दिन का खेल चल रहा है। अपना डेब्यू मैच खेल रहे जैसवाल ने खेल के पहले सत्र में ही 150 का स्कोर पर किया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए जैसवाल 171 के स्कोर पर अलजारी जोसेफ की गेंद कैच आउट हो गए।
जैसवाल ने खेली 171 रनों की शानदार पारी
यशस्वी जैसवाल अपने डेब्यू मुकाबले में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए है। इससे पहले यह कारनामा शिखर धवन और रोहित शर्मा ने किया था। जैसवाल ने 387 गेंदों में 16 चौकों और एक छक्के की मदद से 171 रन बनाए।
यह भी पढ़े: IND VS WI: 6 रन बनाकर आउट हुए शुभमन गिल, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़, कहा इसको आईपीएल में भेजो
उपकप्तान अजिंक्य रहाणे महज 3 रन पर लौटे पवेलियन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले अजिंक्य रहाणे इस मैच में मात्र तीन रन बनाकर ही पवेलियन की तरफ चल पढ़े। रहने ने केमर रोच की गेंद पर कर के ऊपर से शॉट मरने का प्रयास किया परंतु गेंद सीधा फील्डर के हाथों में चली गई और अजिंक्य रहाणे को पवेलियन की तरफ जाना पड़ा।
भारतीय टीम ने हासिल की 212 रनों की लीड
भारतीय टीम ने अभी तक चार विकेट के नुकसान पर 362 रन बना लिए है। इसके साथ ही भारत के नाम अब 212 रनों की लीड भी हो चुकी है। बात करे पिच की तो अब पिच पर घुमाव भी देखने को मिल रहा है। यकीनन इससे अश्विन और जडेजा दोनों को गेंदबाजी में बेहद मदद मिलेगी।
कोहली ने लगाया अर्धशतक
जैसवाल और रोहित शर्मा के बाद अब विराट कोहली क्रिस पर डटे हुए है। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 29वा अर्धशतक भी जड़ दिया है। इस पारी में विराट कोहली को पहली बाउंड्री लगाने के लिए 81 गेंदों तक इंतजार करना पड़ा। इसके बाद चौका लगाते ही कोहली ने अपने इस चौके को सेलिब्रेट भी किया।
यह भी पढ़े: IND vs WI: रोहित-जैसवाल की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में तोड़े कई रिकॉर्ड्स