भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रंखला का पहला मुकाबला आज शुरू हो चुका है। मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया।
मोहम्मद सिराज और जयदेव उनादकट दोनों गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। हालांकि विकेट दोनों में से किसी को भी नहीं मिला। विकेट न मिलने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन को गेंदबाजी करने के लिए आमंत्रित किया।
अश्विन ने चटकाया टी चंद्रपाल का विकेट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठे अश्विन ने आज मुकाबले में आते ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। अश्विन ने अपनी शानदार गेंद के साथ 13वें ओवर की पांचवी गेंद पर टी चंद्रपाल को बोल्ड आऊट कर दिया।
अश्विन दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज है। हालांकि जब उन्हें फाइनल मुकाबले में टीम से बाहर रखा गया तो सभी दर्शक और क्रिकेट एक्सपर्ट कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के इस निर्णय से हैरान थे।
रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास
टी चंद्रपाल का विकेट लेते ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में पिता-पुत्र की जोड़ी को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन गए है। अश्विन इससे पहले टी चंद्रपाल के पिता शिवनरीने चंद्रपाल का विकेट भी अपने नाम कर चुके है।
The moment Ravi Ashwin created history!
The first Indian to pick the wicket of father (Shivnarine) and son (Tagenarine) in Tests. pic.twitter.com/nvqXhLz0ze
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2023
साल 2011 में अश्विन ने टी चंद्रपाल के पिता शिवनरीने चंद्रपाल का विकेट अपने नाम किया था और अब ठीक 12 साल बाद उन्होंने टी चंद्रपाल को आऊट करके इतिहास रच दिया है।