भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा मुकाबला बारिश के चलते ड्रॉ हुआ। टेस्ट के आखरी दिन भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए आठ विकेट चाहिए थे परंतु पांचवे दिन बारिश के कारण एक भी ओवर नहीं हुआ।
1-0 से जीती सीरीज
सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने पारी व 141 रनों से अपने नाम किया था। जिसके चलते भारतीय टीम ने यह श्रृंखला 1-0 से अपने नाम कर ली है। हालांकि दूसरे मुकाबले में भी भारतीय टीम जीत की तरफ बढ़ रही थी परंतु बारिश के चलते उन्हें मुकाबला ड्रॉ से ही संतुष्ट करना पड़ा।
यह भी पढ़े: IND-W vs BAN-W : हरमनप्रीत के व्यवहार से खफा है, वर्ल्ड विजेता टीम ये खिलाड़ी, कहा खेल से बड़ी नहीं हैं वो
कोहली ने लगाई सेंचुरी
एक लंबे अरसे के बाद कोहली ने इस टेस्ट मैच में विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया है। इससे पहले साल 2018 में कोहली ने विदेशी सरजमीं पर शतक लगाया था और अब ठीक पांच साल बाद उन्होंने इस लंबे इंतजार को खत्म किया है। इस श्रंखला में कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज दो पारियों में 197 रन बना दिए।
रोहित शर्मा भी लौटे फॉर्म में
पहले मुकाबले में सेंचुरी लगाने के बाद रोहित शर्मा ने दूसरे मुकाबले में भी अच्छी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में 80 और दूसरी पारी में 57 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस श्रंखला में रोहित शर्मा ने तीन पारियों में कुल 240 रन बनाए।