क्या 22 अक्टूबर के मैच पर है भयंकर बारिश का साया, 40% बारिश के आसार

Published On:
World Cup 2023, India vs New Zealand, Dharmshala, Himachal Pradesh, Weather, 40 Percent Rain

World Cup 2023: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार 22 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम मे मैच देखने को मिलने वाला है। वर्ल्ड कप 2023 की यह दोनों एक ऐसी टीम जिन्हें अभी तक कोई भी देश नहीं हरा पाया। आपको बताना चाहते हैं कि मुकाबले से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही।

डरावना अपडेट सामने आया

सभी फैन के लिए एक बहुत बड़ा डरावना अपडेट सामने आ रहा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली मैच के ऊपर बारिश का साया मंडराते हुए नजर आ रहा है। ऐसे में अगर बारिश की वजह से मैच धुल जाता है तो फैन की उम्मीदों को बड़ा झटका लगने वाला है। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

मुकाबले के समय तापमान काफी कम रहने की उम्मीद है। इसके अलावा टॉस के समय बारिश देखने को मिल सकती है। वही दिन भर बादलों का साया रहने वाला है, और मौसम रिपोर्ट की माने तो दिन के समय बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। दिन में 40% उम्मीद है कि  बारिश हो सकती है, वही टॉस के समय ही मैदान में बादल देखने को मिलेंगे।

मौसम का हाल कैसा रहेगा

देखने वाली बात यह है कि मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। वैसे आपको बताना चाहते हैं कि भारत और न्यूजीलैंड का बारिश के साथ में बहुत पुराना नाता है। भारत और न्यूजीलैंड मैच के बीच में बारिश ने पहले भी खलल डाली है। 2019 के वर्ल्ड कप में दोनों टीम आमने-सामने रही थी।

इंग्लैंड के मैनचेस्टर में हुए मुकाबले के दौरान भी काफी तेज बारिश देखने को मिली थी । इसके बाद में दोनों टीम को मैच  रिज़र्व डे पर खेलने को मिला था। लेकिन आपको बताना चाहते कि इस मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था। अगर आज के मैच में बारिश देखने को मिलती है तो फैन का मजा खराब हो जाएगा।   

सभी खिलाड़ियों के बारे में

इस बार टीम इंडिया की तरफ से रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन ,सूर्यकुमार यादव,  शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह देखने को मिलने वाले हैं।

न्यूजीलैंड टीम की तरफ से  इस बार  केन विलियम्सन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, टॉम लाथम, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, विल यंग, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लोकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी देखने को मिलने वाले हैं।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment