एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मुकाबला शुरू हो चुका है। खेल के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 283 रन बनाए और जवाब में ऑस्ट्रेलिया एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना चुकी है। इंग्लैंड की पहली पारी में हैरी ब्रुक ने 85 रनों की शानदार पारी खेली।
मिचल स्टार्क ने चटकाए चार विकेट
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से मिचेल स्टार्क ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में चार विकेट अपने नाम किए। स्टार्क ने 14.4 ओवरों में 82 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसके साथ ही हेजलवुड और टॉड मर्फी दोनों ने दो दो विकेट अपने नाम किए।
स्टार्क ने किया बेन स्टोक्स को बोल्ड
An absolute beauty from Mitchell Starc 🔥
React to this delivery from Australia's spearhead to dismiss @BenStokes38 😍#SonySportsNetwork #ENGvAUS #TheAshes #Ashes2023 #RivalsForever pic.twitter.com/vTrowv0zo9
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) July 27, 2023
इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स पहली पारी में रन बनाने में नाकाम रहे। उन्होंने 16 गेंदों में सिर्फ तीन रन ही बनाए। मिचल स्टार्क ने एक शार्प यॉर्कर डाल कर बेन स्टोक्स को चलता है। साल 2019 के विश्व कप में भी ठीक इसी तरह से ही स्टार्क ने बेन स्टोक्स को बोल्ड किया था।
यह भी पढ़े: VIDEO: स्लिप में फील्डिंग करते हुए विराट कोहली ने एक हाथ से पकड़ा हैरतंगेज कैच, देखें वायरल वीडियो
डेविड वार्नर एक बार फिर हुए फ्लॉप
ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ से ओपनर डेविड वार्नर इस सीरीज में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और पांचवे टेस्ट की पहली पारी में भी वह फ्लॉप रहे। उन्होंने 52 गेंदों में तीन चौकों की मदद से केवल 24 रन बनाए।
कहा जा रहा है की इस सीरीज के बाद वार्नर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। हालांकि अभी इस पर कोई भी पक्की ख़बर नहीं आई है।