भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला का पहला मुकाबला कल से शुरू हो चुका है। मुकाबले का पहला दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम रहा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो बेहद ही खराब साबित हुआ। वेस्टइंडीज की टीम की तरफ से सभी खिलाड़ियों ने खराब बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
अश्विन ने की शानदार गेंदबाजी
खराब बल्लेबाजी के चलते वेस्टइंडीज की टीम केवल 150 रनों पर ही सिमट गई। भारतीय टीम की तरफ से रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर से शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही टी चंद्रपाल का विकेट हासिल करते ही अश्विन ने इतिहास भी रच दिया। वह पिता और पुत्र दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने।
मोहम्मद सिराज ने लिया शानदार कैच
वेस्टइंडीज की पारी के 28वें ओवर में मोहम्मद सिराज ने एक बेहद ही शानदार कैच पकड़ा। यह ओवर रविंद्र जडेजा डाल रहे थे। उन्होंने क्रीज़ पर खड़े ब्लैकवुड को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद डाली।
जिसे ब्लैकवुड ने मिडॉफ के ऊपर से खेलने का प्रयास किया परंतु सिराज ने लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को लपक लिया और बल्लेबाज ब्लैकवुड इस कैच को देखकर हैरान रह गए।
इसके तुरंत बाद ही अंपायर ने लंच ब्रेक की घोषणा कर दी। लंच तक वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 68 रन था। लंच के बाद आते ही एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को क्रीज़ पर टिकने का मौका ही नहीं दिया और पूरी टीम को 150 रनों पर ही ऑल आउट कर दिया।
MOHAMMAD SIRAJ… YOU BEAUTY!
What a screamer, excellent catch.pic.twitter.com/iAFMvHtUFl
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 12, 2023
दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बना लिए है। यशस्वी जैसवाल नाबाद 40 और रोहित शर्मा नाबाद 30 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद है। भारत वेस्टइंडीज के स्कोर से अब सिर्फ 70 रन पीछे है।