आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स के मुखिया और पूरी दुनिया में अपनी कप्तानी का डंका बजा चुके महेंद्र सिंह धोनी अपने कूल मिजाज के लिए जाने जाते है। उनके सुपरकूल अंदाज को लेकर ही उन्हें कप्तान कूल भी कहा जाता है।
परिस्थितियां जैसी भी हो या रिजल्ट जो भी आए धोनी हर कंडीशन में अपने भावनाओं को बेहतरीन तरह से नियंत्रित करते है, मुश्किल से मुश्किल हालात में भी धोनी अपने आप को शांत रखते है।
हालाँकि कई ऐसे भी मौके आते है जब धोनी मैदान पर अपना गिस्सा जाहिर कर देते है, कई बार उनके साथी खिलाड़ियों पर नाराजगी जाहिर करने के वीडियो वायरल हुए हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) April 25, 2023
यह वीडियो आईपीएल के ही एकमुकाबले का है, वायरल वीडियो में धोनी साथी खिलाड़ी पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं और उसको घूरकर देख रहे हैं।
धोनी का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है कप्तान कूल को पसंद करने वाले फैंस धोनी के इस वीडियो को भी खूब पसंद कर रहे है।
इसके बाद धोनी उस खिलाड़ी को घूरकर देखते हैं. ये वीडियो बीते हफ्ते चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच का बताया जा रहा है. ये मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था, जिसे सीएसके ने जीता था।
गौरतलब हो कि पिछले सत्र में काफी ख़राब प्रदर्शन करने वाली चेन्नई सुपरकिंग्स इस वक्त काफी बेहतरीन स्थिति में है, अंक तालिका में भी चेन्नई की टीम पहले स्थान पर काबिज है। टीम ने 7 में से 5 मैच जीते हैं।