एक्साइटमेंट में गलत जर्सी पहन कर आ गए खिलाड़ी, काफी देर तक उन्हें समझ नहीं आया

Published On:
Virat Kohli, Wrong Jersey, Three White Strip, World Cup

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला आज खेला जा रहा। भारत और पाकिस्तान के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम मे खेला जा रहा। इस मैच का एक्साइटमेंट पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा। इसी एक्साइटमेंट के बीच में विराट कोहली मैदान में गलत जर्सी पहनकर आ गए। दरअसल टीम इंडिया की जर्सी के कंधे पर  भारत का झंडा देखने को मिलता है।

तीन सफेद रंग की पट्टी थी

भारत के झंडे से पहले यहां पर तीन सफेद रंग की पट्टी देखने को मिलती थी। विराट कोहली जब नेशनल एंथम के लिए मैदान में आए तो वह पुरानी वाली तीन पट्टी वाली जर्सी पहनकर मैदान में आ गए। इसके बाद विराट कोहली कुछ देर तक उसी जर्सी में फील्डिंग करते हुए नजर आए। लेकिन बाद में उन्होंने तिरंगे वाली जर्सी पहन ली थी।

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अपने दोनों मैच जीते। भारतीय टीम के लिए यह अच्छी खबर है की शुभ्मन गिल इस मैच के माध्यम से वापस आ रहे। वर्ल्ड कप की शुरुआत में शुभमन गिल डेंगू का शिकार हो गए थे। इसके चलते हुए वह  ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए थे।

प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई

भारत के प्लेइंग इलेवन में  शुभमन गिल की वापसी हुई और इसी वजह से ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ा। भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए विराट कोहली की वाइफ अनुष्का शर्मा अहमदाबाद स्टेडियम में  मौजूद। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच 2023 में दो  इंटरनेशनल वनडे हुए।

पहले मैच में बारिश हो गई थी दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को बुरे तरीके से हरा दिया। आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान भारत को कभी भी हरा नहीं पाया और सात बार भारत ही लंबे समय से जीतता आ रहा है। लेकिन इस बार क्या होगा फैसला आना बाकी।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment