तीसरे मैच में होगा बड़ा बदलाव, खराब प्रदर्शन से खिलाड़ी होंगे बाहर

बताना चाहते कि भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा T20 मैच 14 दिसंबर को जोहान्सबर्ग के मैदान में खेला जायेगा। बताना चाहते कि भारत टीम को दूसरे मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

 पहला मैच बारिश की वजह से बंद हो गया

इसके अलावा दोनों टीम के बीच में पहला मैच में बारिश की वजह से बंद हो गया था। भारतीय प्लेयर्स ने T20 के दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका के सामने काफी खराब प्रदर्शन किया। ऐसे में उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता। चलिए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं। आपको बताना चाहते कि ऋतुराज गायकवाड़ पहले मैच में बीमार होने की वजह से नहीं खेल पाए थे।

ऋतुराज गायकवाड़ को प्लेईंग 11 में जगह मिल जाती

अगर वह इस मैच में खेलने की स्थिति में होते तो उनको प्लेइंग 11 में जगह दी जाती।  दूसरे मैच में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल देखने को मिले जो कि अपना खाता नहीं खोल पाए थे। दूसरे ओपनर के रूप में शुभमन गिल को चांस मिल सकता। इसके अलावा तीसरे नंबर पर तिलक वर्मा को जगह मिल सकती, तिलक वर्मा ने दूसरे T20 मैच में 29 रन बनाए थे।

 सूर्यकुमार यादव चौथे नंबर पर हो सकते 

चौते नंबर पर सूर्यकुमार यादव देखने को मिल सकते। पिछले T20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने 56 रन बनाए थे। जितेश शर्मा की बात करें तो वह भी दूसरे T20 मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अच्छे से प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन आपको बताना चाहते कि जितेश शर्मा को एक और मौका मिल सकता। इसके अलावा विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौपी जा सकती। फिनिशर का रोल रिंकू सिंह को भी दिया जा सकता। स्पिन विभाग में हो सकते रविंदर जडेजा पिछले मैच में रिंकू सिंह ने 39 गेंद में 68 रन बनाए थे। इसकी वजह से टीम इंडिया सम्मानजनक रन बना पाई थी। तीसरे T20 में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी रविंद्र जडेजा को दी जा सकती।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment