हार के बाद आया रोहित शर्मा का बयान, इसे माना पंजाब के खिलाफ हार का जिम्मेदार!

मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें शनिवार को आईपीएल 2023 के डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में आमने सामने हुई जहाँ मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को एक बार फिर से हार का सामना करना पड़ा।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम ने बोर्ड पर 8 विकेट खोकर 214 रन लगाए। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट खोकर 201 रन ही बना पाई। ये लगातार तीन जीत के बाद मुंबई की टीम की पहली हार है। इस मैच के बाद मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने बड़ा बयान दिया है।

Live Score Mumbai Indians vs Punjab Kings IPL 2023

मुंबई पर भारी पड़े अर्शदीप सिंह

अंतिम ओवर में पंजाब के तेज गेंदबाज मुंबई इंडियंस पर भारी पड़े और उनके दो महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को अंतिम ओवर में चलता कर टीम को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया, जहा मुंबई को अंतिम ओवर में 16 रन की दरकार थी वह अर्शदीप ने महज 2 रन देकर 2 विकेट चटका लिए।

इस रोचक मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी टीम की कुछ गलतियां भी बताईं और बल्लेबाजों की तारीफ भी की।

Image

कप्तान ने बताया कहा गलती हुई

रोहित शर्मा ने कहा, ‘हमने मैदान में कुछ गलतियां की लेकिन हम उनकी ओर ज्यादा ध्यान नहीं देना है. मैं अपने साथी खिलाड़ियों से कहूंगा कि अपना सिर ऊंचा ही रखें. हम अब तक तीन जीते हैं और तीन हारे हैं. अभी टूर्नामेंट में काफी वक्त बचा है. हमें इस टूर्नामेंट में बने रहना है।

रोहित ने आगे कहा, “मैं सूर्या और ग्रीन की बल्लेबाजी से बहुत खुश हूं. इन्होंने आखिरी तक हमें मैच में बनाए रखा. अर्शदीप को उनकी गेंदबाजी के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए. आज हमारा दिन नहीं था लेकिन हमने अच्छी टक्कर दी’

FuVl1a2agAEFG0E?format=jpg&name=medium

प्लेइंग XI

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरडोर्फ.

पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें

Leave a Comment