रोहित शर्मा का मैदान मे अलग रंग देखने को मिला, साथी खिलाड़ी की मदद करते हुए नजर आये

Published On:
Rohit Sharma, Kind Heart, Rohit Sharma Help, Rohit Best Captain, Rohit Sharma 229

टीम इंडिया के रोहित शर्मा के बारे में बात की जाए तो बहुत ही अच्छे इंसान हैं। इसके अलावा बहुत ही शानदार कप्तान और यह बात आज तक किसी से छिप नहीं पाई है। हर कोई इस बात की अपने आप में तारीफ करता है, लेकिन अपने ही टीम के खिलाड़ी के लिए रोहित शर्मा की पर्सनैलिटी कैसी।

रोहित शर्मा तड़पते हुए नजर आए

बताना चाहते कि जब लखनऊ में टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच में मैच हो रहा था। ऐसे टाइम पर रोहित शर्मा अपने ही खिलाड़ी की चोट को लेकर तड़पते हुए नजर आए। इसके अलावा टीम इंडिया के साथियों के साथ रोहित शर्मा का एक अलग ही चेहरा  हर किसी को देखने को मिला।

बताना चाहते कि रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के मैच के बाद अपने साथियों की क्लास लगाई। रोहित शर्मा ने अपने साथियों से कहा कि वह स्कोर बोर्ड पर अच्छा रन नहीं बना पाए। लेकिन मैच के दौरान रोहित शर्मा की कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई जिसको देखने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों उनके दीवाने हो गए।

मोहम्मद शमी की आंख में कीट पतंगे

बताना चाहते कि मैच के दौरान मोहम्मद शमी की आंखों में कीट पतंगे चले गए थे। इसकी वजह से मोहम्मद शमी की आंखों में काफी तेज जलन होने लगी थी। ऐसे में रोहित शर्मा उनकी मदद करने के लिए दौड़ते हुए वहां पर पहुंच गए। मैच के दौरान रोहित शर्मा ने खुद मोहम्मद शमी की आंखों को साफ किया।

एक कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का मोहम्मद शमी की आंख  साफ करना तस्वीरों में साफ तरीके से देखा जा सकता है। इसके अलावा रोहित शर्मा ने तुरंत इशारा करते हुए मोहम्मद शमी की आंख होने के लिए पानी मंगवाया। इसके बाद मे मोहम्मद शमी ने अपनी आँखों को धोया और फिर गेंदबाजी के लिए तैयार हो गए।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment