भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला का पहला मुकाबला भारतीय टीम ने पांच विकेटों से अपने नाम किया। मुकाबले में रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी क्रम को बदलते हुए नए खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पहले वनडे में विराट कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।
एक बार फिर संजू सैमसन को रखा टीम से बाहर
सीरीज के पहले वनडे में एक बार फिर से विकेटकीपर संजू सैमसन को टीम से बाहर रखा गया। संजू सैमसन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहद ही कम मौके दिए जाते है। जिस वजह से फैंस ने सोशल मीडिया पर इस पर आलोचना भी की।
फैंस का कहना है कि संजू आईपीएल में मुंबई की तरफ से नहीं खेलते जिसकी वजह से उन्हें भारतीय टीम में कम मौके मिलते है।
यह भी पढ़े: VIDEO: आउट या नॉट आउट? अब स्टीव स्मिथ के रनआउट पर मचा बवाल, देखें वायरल वीडियो
सूर्यकुमार यादव ने पहनी संजू सैमसन की जर्सी
पहले वनडे मुकाबले में जब सूर्यकुमार यादव मैदान पर उतरे तो उन्हें संजू सैमसन की जर्सी पहने हुए देखा गया। टी-शर्ट के साइज में दिक्कत होने की वजह से सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन की जर्सी पहनी थी। हालांकि पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन एक बार फिर से खराब रहा था।
सूर्यकुमार यादव अपनी पारी में 25 गेंदों में मात्र 19 रन ही बना पाए थे। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। इससे पहले सूर्यकुमार यादव लगातार तीन वनडे में पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे।