नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा पहला महायुद्ध, सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम

Published On:
World Cup 2023, Security, Rules, Cricket Field Rule, Drone

World Cup 2023: गुजरात के अहमदाबाद मे आज से क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच की शुरुआत हो रही है। गुरुवार दोपहर 1:30 बजे से पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जाएगा।

 कड़ी सुरक्षा की गई है

वही नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। स्टेडियम के अंदर और बाहर थ्री लेयर की सुरक्षा जिम्मेदारी क्राइम ब्रांच को सौपी गई है।

यहां पर होने वाले पांच मैच में स्टेडियम के अंदर और बाहर तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। मैच से पहले क्राइम ब्रांच तीन ड्रोन से स्टेडियम और आसपास के इलाके में गशत करेगी।

 आतंकी हमले की धमकी दी गई है

क्राइम ब्रांच के डीसीपी ने बताया है कि अहमदाबाद में  होने वाले मैच को लेकर आतंकी हमले की धमकी दी गई है । इस बात को गंभीरता से लेते हुए स्टेडियम के अंदर और बाहर थ्री लेयर्स सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

 3500 पुलिसकर्मी होंगे

मैच के लिए लगभग 3500 पुलिसकर्मी तैनात रहने वाले हैं। सेक्टर 1 के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोर्डिया ने बताया कि स्टेडियम के अंदर और बाहर की सुरक्षा के अलावा यातायात व्यवस्था के लिए  2982 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

शहर के जिन होटल में खिलाड़ी ठहरे हुए है वहां भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां पर पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग भी होगी। शहर में खेले जाने वाले  सभी मैच के दिनों मे जनपद में टी से स्टेडियम के मुख्य द्वार तक सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक सड़क पर बंद रहेगी।

 क्या कुछ ले जाने की अनुमति नहीं होगी

दर्शकों को स्टेडियम में अपने साथ  मोबाइल फोन और वॉलेट के अलावा कुछ भी  ले जाने की अनुमति नहीं होगी। वहीं महिलाएं अपने साथ में छोटा सा पर्स रख सकती हैं। लेकिन पानी की बोतल और खाने पीने का सामान नहीं ले जा सकते हैं।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment