World Cup Match 2023: हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम मे न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच वर्ल्ड कप के छठे मुकाबले में आमने-सामने खड़े हुए हैं। नीदरलैंड ने टॉस जीत कर पहले टॉस करने का फैसला लिया। न्यूजीलैंड की कोशिश नीदरलैंड के खिलाफ ज्यादा रन बनाने की होगी। नीदरलैंड के कप्तान ने कहा कि वह बाद में रन का पीछा करेंगे।
पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा
वर्ल्डकप के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर टूर्नामेंट का आगाज जीत के साथ किया। वही नीदरलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम ने जिस तरीके से शुरुआत की है वह उसे वर्ल्ड कप में दूसरे मुकाबले मे भी बरकरार रखेगी।
न्यूजीलैंड की टीम अभी जिस लय मे है, ऐसे मे वह बड़े-बड़े टीमों को मात दे सकती है। न्यूजीलैंड की कोशिश नीदरलैंड के खिलाफ बहुत अंतर से मुकाबले को जीत कर अपने नेट रन रेट को और बेहतर करने पर होगी। दूसरी तरफ नीदरलैंड की कोशिश न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में बड़ी हेर फेर करने की होगी।
काम करना आसान नहीं होगा
नीदरलैंड के लिए यह काम करना आसान नहीं होगा। अगर हम न्यूजीलैंड की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम में 2023 वर्ल्ड कप में डेवोन कॉन्वे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट जैसे खतरनाक खिलाड़ी मैदान में उतरे हुए हैं।
वहीं दूसरी तरफ नीदरलैंड की बात करें तो नीदरलैंड भी किसी से कम नहीं और न्यूजीलैंड की तरफ से 2023 वर्ल्ड कप मे विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, रोल्फ वान डर मर्व, रेयान क्लेन, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन देखने को मिल रहे हैं।
बताना चाहते हैं की यह मैच आज यानी की 9 अक्टूबर को नीदरलैंड और न्यूजीलैंड के बीच में खेला जा रहा है। इसका क्या परिणाम होने वाला है यह तो दोनों टीम की मेहनत करने के बाद ही देखने को मिलेगा।