36 साल बाद बन रहा संयोग, एक बार फिर से वही इतिहास रचा जाएगा

ICC World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हो चुकी है। वर्ल्ड कप के उद्घाटन मुकाबले में इंग्लैंड का सामना न्यूजीलैंड से हुआ। वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम ने नीदरलैंड से मुकाबला किया। अब वर्ल्ड कप में सबकी नज़रें भारतीय टीम के मुकाबले पर टिकी हुई है।

अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया से होगी

टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करने जा रही है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम मे देखने को मिलेगा। 36 साल बाद ऐसा संयोग बन रहा है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में आमने-सामने हो रही है।

इससे पहले आखिरी बार ऐसा संयोग 1987 में हुए वर्ल्ड कप में देखने को मिला था। खास बात यह है कि वह समय भी यह मैच चेन्नई में ही देखने को मिला था। लेकिन भारत के लिए वह मैच यादगार नहीं रहा था। उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 270 रन बनाए थे।

ज्योफ मार्श ने 141 गेंद पर 110 रन बनाए थे

ज्योफ मार्श ने 141 गेंद पर 110 रन बनाए थे, जिसमें 7 चौके और एक छक्का शामिल थे। वही डेविड बूने ने 49 और डीन जोनस ने 39 रनो की पारी खेली थी। टारगेट का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49.5 ओवर में 269 रनो मे निपट गई थी। नवजोत सिंह सिद्धू ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए थे।

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 79 की पारी खेली थी 

जहां एक तरफ नवजोत सिंह सिद्धू ने 73 रन बनाए थे वहीं दूसरी तरफ कृष्णमाचारी श्रीकांत ने 79 रनों की पारी खेली थी। क्रेग मैक्डरमॉट ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए थे। मुकाबला का आखिरी ओवर स्टीव वॉ ने फैका था, जिसमें उन्होंने मनिंदर सिंह को बोल्ड करते हुए कंगारू टीम का दिल जीत लिया था।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment