World Cup 2023: भारतीय धरती पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने आगाज अभ्यास मैच के जरिए किया था, और पहले ही प्रैक्टिस मैच मे उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 80 रन की पारी खेलकर अपने इरादे जाहिर कर दिए।
बाबर आजम दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज है
वन डे रैंकिंग में इस समय बाबर आजम दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज है और पाकिस्तान क्रिकेट टीम को उनके काफी उम्मीदें रहने वाली है।
बाबर आजम पिछले वनडे वर्ल्ड कप में यानी की 2019 में इंग्लैंड मे अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। बाबर आजम को लेकर भारत के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहां की यह बल्लेबाज तकनीकी तौर पर बेहद मजबूत है।
तीन से चार शकत लगा सकते हैं
इस वनडे वर्ल्ड कप मे वह तीन से 4 शतक लगा सकते हैं। गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि बाबर आजम के पास जिस तरह की तकनीक है ऐसे में वह पाकिस्तान के लिए इस वनडे वर्ल्ड कप मे तीन से चार शतक लगा सकते हैं।
कुछ दिन पहले यानी कि पाकिस्तान टीम के भारत में आने से पहले गौतम गंभीर ने बाबर आजम की जमकर तारीफ की थी और उन्हें आसाधारण टैलेंट घोषित कर दिया था।
इस समय कई बेहतरीन बल्लेबाज खेल रहे हैं
गौतम गंभीर ने अपने बयान में कहा कि इस समय काफी सारे बेहतरीन बल्लेबाज मैदान में खेल रहे हैं। जिसमें रोहित शर्मा, जो रूट, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, विराट कोहली शामिल हैं।
लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर बाबर आजम का जो स्किल है वह किसी तरीके से ताल मेल नहीं खाता है. गौतम गंभीर ने बाबर आजम के बारे में बोला था कि उन में वह सारी क्षमता है जिसके दम पर वह इस वनडे वर्ल्ड कप मे आग लगा सकते हैं।