वार्म अप मैच में इस टीम की हरकत पर मचा बवाल, बारिश के कारण 23 23 ओवर का मैच खेला गया

Updated On:
Warm Up Match 2023, Matt Short, Australian Team, Australian Player

Warm Up Match 2023: वन डे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत में किया जाने वाला है। टूर्नामेंट से पहले सभी 10 टीम भारत पहुंच चुकी है, वर्ल्ड कप के मुकाबले 5 अक्टूबर से खेले जाएंगे।

 सभी टीम वार्म अप मैच खेल रही है

इससे पहले सभी टीम वार्म अप मैच खेल रही है। यहां पर ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच में मुकाबला खेला गया। इस मैच में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद से ऑस्ट्रेलिया टीम की एक हरकत पर बवाल मच गया है।

दरअसल ऑस्ट्रेलिया टीम ने मुकाबले में एक ऐसे खिलाड़ी को बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर भेज दिया जो वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा ही नहीं था।

 तिरुवनंतपुरम में मुकाबला खेला गया

ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच में तिरुवनंतपुरम में मुकाबला खेला गया। इस मैच को बारिश के कारण बंद कर दिया गया।लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने मैट शॉर्ट को भी बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में भेज दिया। बताना चाहते हैं कि मैट शॉर्ट ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है।

 रिज़र्व खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है

 उन्हें बतौर रिजर्व खिलाड़ी टीम में शामिल किया गया है। मैट शॉर्ट को ट्रैविस हेड की इंजरी के कारण टीम के रिजर्व में रखा गया है। वार्म अप मुकाबले का असर इंटरनेशनल स्टेटस और वर्ल्ड कप के अंकों पर नहीं पड़ता है।

इसमें टीम अपने स्क्वाड में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों से बल्लेबाजी  या फिर गेंदबाजी करवा सकती है। लेकिन ऐसा शायद पहली बार हुआ होगा जब किसी टीम ने रिजर्व खिलाड़ी को मैदान में भेज दिया हो।

 आईसीसी में ऐसा कोई नियम नहीं

लेकिन आईसीसी में ऐसा  कोई नियम नहीं है की रिजर्व खिलाड़ी वार्म अप मैच नहीं खेल सकता है। ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड के बीच  खेले गए  मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

बारिश के कारण दोनों टीमों के बीच 23 23 ओवर का मैच खेला गया था। बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 23 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए थे।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment