6 महीने बाद वापस लौटे ये बड़े खिलाड़ी, आज देखने को मिलेगा खतरनाक मैच

World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। भारत के बाद टीम को साउथ अफ्रीका ने भी हरा दिया। मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और मार्कस स्टोयनिस के आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने फील्डिंग के दौरान 6 कैच छोड़ दिए।

मैच में बने रिकॉर्ड के बारे में

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने 134 रन से मैच जीता। जो की वर्ल्ड कप में रनों के अंतर से ऑस्ट्रेलिया की सबसे बड़ी हार साबित हुई। जानकारी में हम मैच में बने रिकॉर्ड और टॉप मोमेंट्स के बारे में जानेंगे। सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 6 कैच छोड़े।

पांच बार की वनडे वर्ल्ड कप चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की फील्डिंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ बहुत ज्यादा खराब रही। टीम ने मैच के दौरान 6 कैच छोड़ें, जिस कारण अफ़्रीकी टीम ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया।

16 रन बनाकर खेल रहे थे

10 ओवर की पहली बॉल पर एडम जम्पा ने टेम्बा बावुमा का कैच छोड़ा। बावुमा इस समय 16 रन बनाकर खेल रहे थे। 13वे ओवर की पांचवी बॉल पर विकेट कीपर जोश इंग्लिस ने बावुमा का कैच छोड़ा। बावुमा इस समय 19 रन बना रहे थे। 16वे ओवर की चौथी बोल पर भी बावुमा का कैच छूट गया था।

इस बार मार्कस स्टोयनिस बॉलिंग कर रहे थे और बावुमा 32 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। बावुमा आखरी में 35 रन बनाकर आउट हो गए थे। 30वे ओवर मे कप्तान पैट कमिंस ने अपनी पहले ही बॉलिंग पर ऐडन मार्करम का कैच छोड़ दिया था। ऐडन मार्करम इस समय एक रन बना कर खेल रहे थे।

ऐडन मार्करम ने 50 लगातार जीवन दान का फायदा उठाया था। पैट कमिंस ने अपनी ही बॉलिंग पर ऐडन मार्करम को जीवन दान दे दिया। 49 ओवर पर मिचेल स्टार्क ने फाइन लगे पर आसन कैच छोड़ दिया। डेविड मिलर इस समय 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे। मिचेल स्टार्क ने डेविड मिलर का कैच डाइव लगाने के चक्कर में छोड़ दिया था।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment