भारतीय टीम के ये खिलाड़ी कुल 2 अंक पीछे, हेजलवुड से आगे निकलने की तैयारी मे

Published On:
Josh Hazlewood, Rohit Sharma, Rohit Points, Josh Hazlewood Points, Rohit Sharma Second Position, Josh Hazlewood First

आईसीसी रैंकिंग में मोहम्मद सिराज को फायदा होने वाला है। मोहम्मद सिराज अब नंबर वन पर रैंक होने जा रहे। आईसीसी की वनडे रैंकिंग में गेंदबाजों में जोश हेजलवुड नंबर 1 पर है। उनकी रेटिंग अब 670 की हो गई, इसके अलावा टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद सिराज सीधे नंबर दो पर आ गए। मोहम्मद सिराज 668 की रेटिंग पर है।

हेजलवुड से दो अंक पीछे

यानी की हेजलवुड से दो अंक पीछे बताये जा रहे। इसके अलावा साउथ अफ्रीका के केशव महाराज 656 रेटिंग के साथ तीसरे नंबर पर पहुंचने में कामयाब हो गए। उन्हें पांच रैंकिंग का फायदा मिला, इसके अलावा अफगानिस्तान के राशिद खान 654 की रेटिंग के साथ इस वक्त नंबर चार पर देखने को मिल रहे।

न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की रेटिंग नीचे आ चुकी और इस वक्त वह 653 की रेटिंग के साथ नंबर पांच की कुर्सी पर दिखाई दे रहे। इसके अलावा अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी छटे नंबर पर दिखाई दे रहे हैं। उनकी रेटिंग आज की तारीख में  641 की है। ऑस्ट्रेलिया के एडम जंपा इस वक्त नंबर सात पर नजर आ रहे हैं। एडम जंपा की रेटिंग आज की तारीख में 635 की बताई जा रही।

न्यूजीलैंड के मेट हेनरी की रेटिंग

न्यूजीलैंड के मेट हेनरी की रेटिंग आज की तारीख  मे 634 बताई जा रही और इसी के साथ में मेट हेनरी आठवें नंबर पर आते है। भारतीय टीम के कुलदीप यादव को थोड़ा सा नुकसान हुआ है। वह 632 की रेटिंग के साथ में नौवे नंबर पर आते हैं। आखरी में शाहिद अफरीदी की रेटिंग 625 की और वह 10 वे नंबर पर आते।

बताना चाहते कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दूसरे नंबर पर और उनकी रेटिंग 668 है। वह हेजलवुड से सिर्फ दो नंबर पीछे  और इसी के साथ में हेजलवुड पहले नंबर पर आते हैं और वहीं भारतीय टीम के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान दूसरे नंबर पर देखने को मिलते।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

Leave a Comment