ये खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे प्लेयर बन चुके, 2023 में साबित कर दिया

रोहित शर्मा अब टीम इंडिया की तरफ से वनडे विश्व कप में  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन चुके। उन्होंने अब तक खेले गए 20 मैच में 1195 रन बनाएं। विराट कोहली ने अब तक वनडे विश्व कप मे 29 मैच खेले और 1186 रन बनाए । सौरव गांगुली ने वर्ल्ड कप मे भारत के लिए 21 मैच खेलकर 1006 रन बनाए।

राहुल द्रविड़ ने कितने मैच खेले

राहुल द्रविड़ ने वनडे विश्व कप में भारत के लिए 22 मुकाबले खेलकर 860 रन बनाए। वीरेंद्र सहवाग ने भारत के लिए वनडे विश्व कप में 22 मैच खेलकर 843 रन बनाने का काम किया। मोहम्मद अजहरुद्दीन की बात की जाए तो उन्होंने वनडे विश्व कप में 30 मुकाबले खेल कर 826 रन बनाए।

महेंद्र सिंह धोनी की बात की जाए तो भारत के लिए विश्व कप मे 29 मैच खेलकर 780 रन बनाएं। युवराज सिंह ने वनडे विश्व कप में 23 मैच खेलकर 738 रन बनाए। कपिल देव ने भारत के लिए वनडे विश्व कप में 26 मैच खेलकर 669 रन बनाए।        

रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे

लेकिन आपको बताना चाहते है कि इन सब में रोहित शर्मा का नाम सबसे आगे दिखाई दे रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जब लय में होते हैं तो उन्हें रोकना नामुमकिन हो जाता है और यह चीज वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच मे साफ तौर पर देखने को मिली।

अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ शतक के करीब पहुंच गए थे। लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाए, लेकिन 86 रन की पारी के दौरान उन्होंने छह छक्के और 6 चौके लगाए जोकि बेहद आकर्षित थे और वह पूरे तरीके से आसाधारण नजर आ रहे थे।

जीत को आसान बना दिया था

रोहित शर्मा की पारी ने टीम इंडिया की जीत को आसान बना दिया था।  टीम इंडिया ने 30.3 ओवर में 3 विकेट पर 192 रन बनाते हुए हासिल कर लिया। इसके बाद से ही रोहित शर्मा का नाम  सब जगह सुनाई दे रहा है।

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment