इस टीम के पास पांच खतरनाक गेंदबाज, सामना करना मुश्किल

Published On:
Indian Team, Bowler, Team India Bowler, Bowler Record, Ball Speed

हम सभी देख सकते की भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज धमाकेदार मैच होने वाला है। दोनों ही टीम दबंग टीम और एक दूसरे से भिड़ने के लिए मैदान में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रही। लेकिन टीम इंडिया के मैच की बात हो और बड़ी खबर सामने ना आए ऐसा हो नहीं सकता। 2023 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने अभी तक सभी मैच में जीत हासिल की।

खिलाड़ियों को लगी चोट

बीच-बीच में यह भी खबर सुनने को आई थी की टीम इंडिया के खिलाड़ियों को कई बार चोट भी लगी और चोट लगने के बाद भी वह जल्दी ठीक हो गए। इसके अलावा मैदान में खेल खेलते हुए भी नजर आए। लेकिन आज की जानकारी मे आपको बताने वाले कि भारतीय टीम में पांच सबसे तेज गेंदबाज कौन से हैं।

भारतीय टीम ने एक से बढ़कर एक स्पिनर दिए। भारत से कुछ तेज गेंदबाज ऐसे भी खेलते हैं जिन्होंने मैदान में झंडे गढ़ रखे। मौजूदा समय में टीम इंडिया में गेंदबाज की भरमार है। इस वजह से विश्व की सबसे खतरनाक बोलिंग अटैक वाली टीम में इंडिया का नाम भी शामिल। आज टीम इंडिया में काफी सारे नाम ऐसे शामिल जो की अपनी गेंदबाजी के जरिए बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं।

कौन-कौन से गेंदबाज

चलिए जानते हैं कि आज की तारीख मे भारत के पास कौन-कौन से गेंदबाज है, जो की तूफानी गति के लिए जाने जाते हैं। पहले नंबर पर आते है उमरान मलिक और इन्होंने 155 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से गेंद फेंकी। मोहम्मद शमी भी डेढ़ सौ किलोमीटर से ज्यादा प्रति घंटा रफ्तार से बोल फेंक चुके हैं।

जसप्रीत बुमराह भी किसी से कम नहीं और उन्होंने 140 से 145 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से बोल फैकी। नवदीप सैनी ने भी 140 से 145 किलोमीटर प्रति घंटा बोल फैकी। इसके अलावा मोहम्मद सिराज भी 145 किलोमीटर प्रति घंटा से  बोल फैक चुके हैं।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment