39 साल के डीजे ब्रावो जहां आईपीएल में अब कोचिंग करते हुए दिखाई देते है। वहीं अब वह मेजर क्रिकेट लीग में खिलाड़ी के तौर पर क्रिकेट खेलते हुए अपने जलवा बिखेर रहे रहे है। ब्रावो मेजर क्रिकेट लीग में टेक्सास सुपर लीग की तरफ से खेल रहे है।
वॉशिंगटन फ्रीडम के खिलाफ बनाए 76 रन
टेक्सास सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए ब्रावो ने बेहद ही शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। ब्रावो ने 39 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाकर 76 रन बनाए। हालांकि उनकी टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।
वॉशिंगटन फ्रीडम ने सुपर किंग्स को 164 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में सुपर किंग्स की टीम 157 रन ही बना सकी और उनको यह मुकाबला 6 रनों से हारना पड़ा।
यह भी पढ़े: VIDEO: इमाम उल हक ने हवा में डाइव लगाकर पकड़ा एक अद्भुत कैच, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
वॉशिंगटन फ्रीडम ने सुपर किंग्स को छह रनों से हराया
ब्रावो की इस शानदार पारी की बदौलत भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। आखरी ओवर में टीम को 27 रनों की दरकार थी और क्रीज़ पर खुद ब्रावो ही बल्लेबाजी कर रहे थे परंतु वह केवल 20 रन ही बना सके और उन्हें इस मुकाबले में 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
ब्रावो ने लगाया 106 मीटर लंबा छक्का
Longest six of #MLC23 #MajorLeagueCricket #TSKvsWSH 💛pic.twitter.com/HVrmnEqKOG
— ISHU FOOTCRIC 💙🕉️🇮🇳🕉️ (@FOOTCRIC456485) July 17, 2023
अपनी पारी में ब्रावो ने छह छक्के लगाए। जिसमे से एक छक्का उन्होंने 106 मीटर लंबा जड़ दिया। पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर अनरिक नॉर्खिय की गेंद पर इतना लंबा छक्का लगाया की गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई।