VIDEO: कप्तान रोहित शर्मा ने 80 रन बना मचाई तबाही, लापरवाही के चलते हुए बोल्ड, देखें वायरल वीडियो

दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम रहा। पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 288 रन है। पहले मुकाबले में दोनों ओपनर्स द्वारा शानदार बल्लेबाजी करने के बाद दूसरे मुकाबले में भी दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की।

दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी हुई। जयसवाल ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली तो रोहित शर्मा 80 रन बनाकर आउट हो गए। पिछले मुकाबले में दोनों ने शतक लगाए थे और इस मुकाबले में भी रोहित शर्मा शतक के बेहद करीब थे परंतु वह बीस रन दूर 80 रन पर आउट हो गए।

यह भी पढ़े: VIDEO: विराट कोहली ने अपने 500वें मुकाबले में किया धमाका, ठोके नाबाद 87 रन

WTC के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले पहले भारतीय ओपनर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में 2000 रन बनाने वाले रोहित शर्मा पहले भारतीय ओपनर भी बन गए है। इसके इलावा विराट कोहली के नाम भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2000 रन है परंतु बात करे रोहित शर्मा की तो उन्होंने बतौर ओपनर यह कारनामा किया है।

वारिकन की गेंद पर हुए बोल्ड

कप्तान रोहित शर्मा पारी के 39वें ओवर की आखरी गेंद पर बोल्ड आऊट हो गए। रोहित शर्मा को वारिकन ने आउट किया। इस गेंद से पहले कप्तान रोहित शर्मा अच्छी बल्लेबक्सी कर रहे थे परंतु इस गेंद की लेंथ को पढ़ने में वह नाकाम रहे और उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें