India vs West Indies Test Match : भारत के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान मैदान के अंदर और बाहर लोगों का दिल जीत रहे हैं। विराट ने अपने 500वें टेस्ट में 29वां शतक जड़कर तो दर्शको का दिल जीता ही इसके साथ ही उन्होंने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद वेस्टइंडीज के खिलाडी जोशुआ दा सिल्वा की मां को गले लगाकर सबका का दिल जीत लिया।
क्या है पूरा माजरा
दरअसल मैच खत्म होने के बाद कोहली जैसे ही बस में सवार होने के लिए मैदान के बाहर आए, जहां वेस्टइंडीज के खिलाडी डा सिल्वा की मां पहले से ही उनका इंतजार कर रही थीं।
ऐसे में कोहली ने विकेटकीपर की मां की माँ को गले से लगाकर उनसे मुलाकात की यह पल वाकई दिल छु लेने वाला था। इस मोमेंट को डा सिल्वा ने अपनी मां और कोहली की तस्वीर क्लिक कैमरे में कैद किया। इस वीडियो को BCCI ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया |
𝙒𝙝𝙤𝙡𝙚𝙨𝙤𝙢𝙚 😊 ❤️
When Virat Kohli made Josh's mom's day & "year" 🤗#TeamIndia | #WIvIND | @imVkohli | @windiescricket | @joshuadasilva08 pic.twitter.com/0RL20rRcYL
— BCCI (@BCCI) July 22, 2023
कोहली की जमकर प्रसंशा
वीडियो में डा सिल्वा की मां ने कोहली की तारीफ करते हुए कहा की मैं उम्मीद करती हूँ की वह बहुत प्रतिभाशाली है और मुझे उम्मीद है कि मेरा बेटा उनका अनुसरण करेगा।।
उन्होंने कहा की मैंने जोशुआ को कहा की मैं मैच में विराट कोहली को देखने आयी हैं ना की उन्हें, साथ ही उन्होंने कहा वो पहली बार विराट कोहली से मिली, और वो बहुत ही अच्छे इंसान हैं।
The moment Joshua Da Silva's mother met Virat Kohli. She hugged and kissed Virat and got emotional. (Vimal Kumar YT).
– A beautiful moment! pic.twitter.com/Rn011L1ZXc
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 22, 2023
कोहली के 121 रन की मदद से भारत ने पहली पारी में 438 रन बनाये जिसके बाद वेस्टइंडीज ने वापसी करते हुए दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 86 रन बनाये।