भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे भारतीय टीम ने पांच विकेट से जीत लिया। अपने खराब प्रदर्शन के चलते वेस्टइंडीज केवल 114 रनों पर ही सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने 22.5 ओवरों में ही पांच विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
विराट कोहली को नहीं मिली बल्लेबाजी
कल के मुकाबले के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी के लिए यंग खिलाड़ियों को मौका दिया। रोहित ने अपनी जगह पर ईशान किशन को ओपन करवाया। हालांकि ईशान किशन के इलावा अन्य कोई भी खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहा। ईशान किशन ने 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
कोहली को कल बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। रोहित शर्मा भी कल के मुकाबले के लिए सातवें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए थे। उन्होंने 19 गेंदों में 12 रनों की नाबाद पारी खेली।
यह भी पढ़े: IND vs WI: भारत ने वेस्टइंडीज को पांच विकेटों से हराया, शुभमन गिल रन बनाने में फिर रहे नाकाम
विराट कोहली ने पकड़ा एक हाथ से शानदार कैच
Virat Kohli grabs a one-handed stunner at the slips! 🔥🔝#ViratKohli #WIvIND #RavindraJadeja #RohitSharma#BroTheAvatarpic.twitter.com/OzIk54oigi
— सनातनी विवेक (@sanatani95) July 28, 2023
भले ही कल कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला परंतु फील्डिंग में उन्होंने कल बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने मुकाबले के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर दूसरे स्लिप पर फाइल्डिंग करते हुए शानदार कैच पकड़ा। यह ओवर जडेजा डाल रहे थे और कोहली ने एक हाथ से शानदार कैच पकड़कर रोमारियो शेफर्ड को चलता किया।
वेस्टइंडीज की टीम नहीं खेलेगी 2023 का वर्ल्ड कप
जैसे की आप सभी को पता ही है की इस साल के विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाई करने में नाकाम रही थी। अपने खराब प्रदर्शन की वजह से वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है और अब यही प्रदर्शन उन्होंने भारत के खिलाफ पहले वनडे में किया।