पाकिस्तान की हार के बाद बाबर से मिले विराट कोहली, जी हां दोस्तों पाकिस्तान की हार पर मरहम लगाते हुए नजर आए विराट कोहली और भारत के कप्तान रोहित शर्मा। भले ही भारत की टीम काफी बड़े रन से ना जीती हो लेकिन फिर भी पाकिस्तान को मात देने के बाद भारत की टीम ने एक बड़ा दिल दिखाया।
दिल की ख्वाहिश पूरी की
भारत टीम के खिलाड़ी विराट कोहली ने पाकिस्तान को मात देने के बाद भी टीम के कप्तान की एक बहुत बड़ी ख्वाहिश पूरी कर दी। इसके साथ-साथ पाकिस्तान को मिली हार पर मरहम भी लगा दिया। आखिरकार क्या था वह तोहफा जोकि विराट कोहली द्वारा पाकिस्तान के कप्तान को दिया गया।
विराट कोहली द्वारा दिए गए तोहफे को सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा। 14 अक्टूबर को भारत की टीम ने 7 विकेट से एक बड़ी जीत हासिल की। एक तरफ जहां पाकिस्तान की टीम हारे हुए शक्ल के साथ कमरे में गई। वहीं दूसरी तरफ भारत की टीम जश्न मनाने के लिए मैदान में आ गई।
आपस में हाथ मिलाया
इसी बीच में दोनों टीम के खिलाड़ियों ने आपस में हाथ मिलाया, और हाथ मिलाने के दौरान पाकिस्तान के कप्तान ने विराट कोहली से कहा कि वह चाहते कि विराट कोहली अपनी जर्सी उन्हें अपने ऑटोग्राफ के साथ दे दे। इसके बाद में विराट कोहली ने कहा कि मै आपकी इच्छा जरुर पूरी करूंगा।
थोड़ी देर बाद विराट कोहली अपने जर्सी के साथ मैदान में पहुंचे और बाबर की इच्छा को पूरा कर दिया। अहमदाबाद के मैदान में विराट कोहली के बल्ले ने जवाब नहीं दिया और 16 रन बनाकर आउट हो गए। लेकिन विराट कोहली ने मैच खत्म होने के बाद बाबर की इच्छा को जरूर पूरा कर दिया।
विराट कोहली और बाबर कभी अच्छे दोस्त
बताना चाहते कि मैदान के बाहर विराट कोहली और बाबर कभी अच्छे दोस्त है। इसके पहले भी कई बार ऐसा हुआ कि विराट कोहली बाबर के साथ में खुलकर मिलते हुए नजर आए। फिर चाहे वह साल 2021 हो या फिर 2022 हो।