महिला और पुरुष के क्रिकेट खेल मे क्या अंतर, यहाँ पर देखिये

Published On:
Men VS Women Cricket, Cricket Rule, Men VS Women, Cricket History

आज की तारीख मे क्रिकेट को भारत के साथ साथ पूरी दुनिया मे पसंद किया जाता है। क्रिकेट खेलने के काफी सारे नियम भी होते है। लेकिन क्या आप जानते की महिला और पुरुष की क्रिकेट नियम मे अंतर क्या होता, आज हम आपको बताने वाले है।

5 अंतर के बारे मे

आज की जानकारी मे हम आपको बताने वाले की महिला और पुरुष के क्रिकेट खेल मे क्या अंतर होता। महिला क्रिकेट टेस्ट मैच 4 दिन का होता, इसके अलावा पुरुष का टेस्ट मैच 5 दिन का होता है। महिला क्रिकेट टेस्ट मे हर दिन 100 ओवर की गेंदबाजी का प्रावधान है वही पुरुष टीम मे हर दिन 90 ओवर का खेल अनिवार्य।

महिला क्रिकेट टेस्ट मे गेंद का वजन कम से कम 142 ग्राम होना चाहिए, इसके अलावा पुरुष के मैच मे गेंद का वजन 156 ग्राम से कम नहीं होना चाहिए। महिला टेस्ट मैच मे बाउंड्री कम से कम 55 मीटर और अधिकतम 64 मीटर हो सकती है। पुरुष के टेस्ट मैच मे यह दूसरी क्रमशः 59 मीटर और 82 मीटर है।

DRS का इस्तेमाल नहीं किया जाता

महिला क्रिकेट टेस्ट मे DRS का इस्तेमाल नहीं किया जाता। लेकिन पुरुष क्रिकेट मे DRS लगता है। महिला टेस्ट मैच मे एक ओवर करने के लिए औसत 3.6 मिनट तय किया गया। जबकि पुरुष के मैच मे यह वक्त औसत 4 मिनट है। एक बार फिर से आपको बताना चाहते की महिला क्रिकेट टेस्ट मैच 4 दिन का होता है।

इसके अलावा पुरुष का टेस्ट मैच 5 दिन का होता, वही खिलाड़ियों के मैदान से बाहर रहने के लिए पेनल्टी टाइम भी अलग अलग होता है। महिला टेस्ट मैच मे ये वक्त 110 मिनट का है, इसके अलावा पुरुष मे यह वक्त 120 मिनट का है। क्रिकेट मैच के बारे मे तो आप सभी जानते होंगे लेकिन महिला और पुरुष क्रिकेट मे अंतर क्या होता है इसके बारे मे बहुत ही कम लोग जानते है।

Rohit Chelani

रोहित चेलानी सोनीपत से हैं, रोहित चेलानी मीडिया क्षेत्र मे 3 साल से हैं, इनको हिन्दी पत्रकारिता करने मे काफी रुचि हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment