क्या वर्ल्ड कप 2023 नहीं जीत पाएगी भारतीय टीम? युवराज सिंह के इस बयान से मचा तहलका

विश्व कप 2023 शुरू होने में अब बस कुछ ही महीनों का समय बचा है। विश्व कप के लिए अंतिम दस टीमें भी पकी हो चुकी है। इस साल यह टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा। आपको बता दे की पिछले तीन विश्व कप उसी टीम ने जीते है जहां पर विश्व कप का आयोजन किया हो।

पिछले तीन विश्व कप घरेलू टीमों ने किए अपने नाम

साल 2011 में विश्व कप का आयोजन भारत में हुआ था और यह टूर्नामेंट भारत ने अपने नाम किया था। साल 2015 में यह टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया में खेला गया और इस साल विश्व कप ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर अपने नाम किया था और ठीक इसी तरह ही साल 2019 के विश्व कप का आयोजन इंग्लैंड में हुआ था और यह टूर्नामेंट इंग्लैंड ने अपने नाम किया था।

png 20230712 200518 0000

अब इस साल का विश्व कप भारत में खेला जाएगा। जिसके साथ ही भारतीय फैंस की उम्मीदें भी बढ़ गई है। सभी का मानना है कि साल 2013 के बाद इस साल भारतीय टीम जरूर आईसीसी का खिताब अपने नाम करेगी। साल 2013 में धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने आखरी बार आईसीसी का खिताब अपने नाम किया था।

jpg 20230712 201011 0000

युवराज सिंह को नहीं है उम्मीद

साल 2011 में विश्व कप में मैन ऑफ द टूर्नामेंट बने युवराज सिंह ने इस साल के विश्व कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। युवराज सिंह ने भारतीय टीम के मध्यक्रम को लेकर चिंता जताई है और साथ ही उन्हें भारतीय टीम का इस साल विश्व कप का खिताब जीतना मुश्किल नज़र आ रहा है।

jpg 20230712 200453 0000

युवराज ने यूट्यूब के चैनल से बात करते हुए कहा कि, ‘मुझे बिल्कुल भी यकीन नहीं है की भारतीय टीम विश्व कप जीतेगी या नहीं परंतु एक देशभगत होने के नाते मैं यह कह सकता हूं की भारत जीतेगा।’

युवराज सिंह का कहना है कि भारतीय टीम को अपने मध्य क्रम को लेकर अभी से सोचना चाहिए क्योंकि ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद से टीम का मध्य क्रम पूरी तरह से बिखर चुका है।

 

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

Leave a Comment