आईपीएल 2023 अब अपने मध्य पड़ाव पर पहुंच चुकी है, सभी 10 टीमों ने अपने लीग स्टेज के 7-7 मुकाबले खेल लिए है। हर टीम लीग स्टेज में कुल 14-14 मुकाबले खेलती है। तो आइए एक नजर डालते है आधे सफर के बाद कौन सी टीम किस स्थिति में है।
सबसे पहले नजर डालते है पॉइंट्स टेबल जहाँ सभी टीमों के वर्तमान स्थिति का पता लगेगा। अंक तालिका में आप देख सकते है कि सभी टीमों के नाम के सामने 7 मुकाबले दर्ज है और इतने ही मुकाबले सभी टीमें और खेलेगी।
ये भी पढ़ें: VIDEO: गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल, सचिन के बेटे अर्जुन ने जड़ा IPL का पहला छक्का; वीडियो वायरल
आधे सफर के बाद पॉइंट्स टेबल
चेन्नई का शानदार कमबैक
आधे सफर के बाद पिछले साल निचले स्थान पर रहने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार कमबैक किया है और वर्तमान में वह पहले स्थान पर काबिज है, टीम ने अपने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज किया है और 10 अंक हासिल कर पहले स्थान पर है।
पिछले सीजन कि चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस ने भी अपने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज किया है और 10 अंक अर्जित किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स का नेट रन रेट गुजरात से बेहतर स्थिति में है ऐसे में CSK पहले पायदान और गुजरात दूसरे पायदान पर है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: RCB के खिलाफ मैदान पर दिखा धोनी का रौद्र रूप, सभी रह गए हैरान; वीडियो हुआ वायरल
इन टीमों के है 8-8 अंक
अन्य टीमों की बात करें तो राजस्थान, लखनऊ, बैंगलोर और पंजाब की टीम ने अपने 7 में से 4 को जीत 8-8 अंक अर्जित किए है और ये टीमें अपने रन रेट के आधार पर क्रमसः तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर है।
इन टीमों के लिए होगी मुश्किल
टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में 6 अंक के साथ 7 वे स्थान पर है, जबकि कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के 4-4 अंक है और ये टीमें आठवे, नौवे और दसवे स्थान पर है।
ये टीमें सबसे बड़ी दावेदार
आधे सफर के बाद अंक तालिका और टीमों के हालिया फॉर्म को देखें तो चेन्नई और गुजरात का प्लेऑफ में जाना लगभग तय नजर आ रहा है, बाकि के दो अन्य जगह के लिए काफी उलटफेर देखने को मिलने वाला है। अन्य टीमों में बैंगलोर और राजस्थान काफी मजबूती से आगे बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: मैच देखने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल