IPL 2023 का आधा सफर समाप्त, 7-7 मैचों के बाद ये टीमें प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार

आईपीएल 2023 अब अपने मध्य पड़ाव पर पहुंच चुकी है, सभी 10 टीमों ने अपने लीग स्टेज के 7-7 मुकाबले खेल लिए है। हर टीम लीग स्टेज में कुल 14-14 मुकाबले खेलती है। तो आइए एक नजर डालते है आधे सफर के बाद कौन सी टीम किस स्थिति में है।

सबसे पहले नजर डालते है पॉइंट्स टेबल जहाँ सभी टीमों के वर्तमान स्थिति का पता लगेगा। अंक तालिका में आप देख सकते है कि सभी टीमों के नाम के सामने 7 मुकाबले दर्ज है और इतने ही मुकाबले सभी टीमें और खेलेगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: गेंद के साथ बल्ले से भी कमाल, सचिन के बेटे अर्जुन ने जड़ा IPL का पहला छक्का; वीडियो वायरल

आधे सफर के बाद पॉइंट्स टेबल

FulBlOAWIAEUqZw e1682445783637

चेन्नई का शानदार कमबैक

आधे सफर के बाद पिछले साल निचले स्थान पर रहने वाली टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने शानदार कमबैक किया है और वर्तमान में वह पहले स्थान पर काबिज है, टीम ने अपने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज किया है और 10 अंक हासिल कर पहले स्थान पर है।

पिछले सीजन कि चैम्पियन टीम गुजरात टाइटंस ने भी अपने 7 में से 5 मैचों में जीत दर्ज किया है और 10 अंक अर्जित किया है। चेन्नई सुपरकिंग्स का नेट रन रेट गुजरात से बेहतर स्थिति में है ऐसे में CSK पहले पायदान और गुजरात दूसरे पायदान पर है।

GT vs CSK 2023 live streaming info: where to watch Chennai Super Kings vs Gujarat Titans online, full squads list - Sportstar

ये भी पढ़ें: VIDEO: RCB के खिलाफ मैदान पर दिखा धोनी का रौद्र रूप, सभी रह गए हैरान; वीडियो हुआ वायरल

इन टीमों के है 8-8 अंक

अन्य टीमों की बात करें तो राजस्थान, लखनऊ, बैंगलोर और पंजाब की टीम ने अपने 7 में से 4 को जीत 8-8 अंक अर्जित किए है और ये टीमें अपने रन रेट के आधार पर क्रमसः तीसरे, चौथे, पांचवे और छठे स्थान पर है।

RCB vs LSG, Where To Watch Today's IPL Match Live: TV Channels And Live Streaming

इन टीमों के लिए होगी मुश्किल

टूर्नामेंट में सबसे अधिक बार ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी मुंबई इंडियंस इस लिस्ट में 6 अंक के साथ 7 वे स्थान पर है, जबकि कोलकाता, हैदराबाद और दिल्ली के 4-4 अंक है और ये टीमें आठवे, नौवे और दसवे स्थान पर है।

IPL 2022: Rohit Sharma's poor show left Mumbai Indians high and dry | Cricket News - Times of India

ये टीमें सबसे बड़ी दावेदार

आधे सफर के बाद अंक तालिका और टीमों के हालिया फॉर्म को देखें तो चेन्नई और गुजरात का प्लेऑफ में जाना लगभग तय नजर आ रहा है, बाकि के दो अन्य जगह के लिए काफी उलटफेर देखने को मिलने वाला है। अन्य टीमों में बैंगलोर और राजस्थान काफी मजबूती से आगे बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें: VIDEO: मैच देखने पहुंचे खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी गाने पर जमकर किया डांस, वीडियो वायरल

Hello, This is Maaz Ahmad! A Passionate Blogger, Web Developer and Founder of KricketWala.com, I have 4 Years of Experience in Writing Articles on Various Topics Including Cricket News Updates and More. Join me for an informative journey.

यह भी पढ़ें

Leave a Comment